सहायक सचिवो की हड़ताल के कारण ई के वाई सी का कार्य नही हो पा रहा था…

ग्रामीण महिलाओं को हो रही दिक्कत को देखते हुए ग्राम बानूर की सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे सहयोगी मयुर डोंगरे की मदद से चौपाल लगा कर ग्राम की सभी महिलाओं की ई के वाई सी करवाई।

रिपोर्ट आशीष नागले/सांईखेड़ा। ग्राम पंचायत बानूर में लाड़ली बहना योजना को लेकर ग्राम में महिलाओं की समग्र से आधार की E KYC की जाना थी। लेकिन सहायक सचिवो की हड़ताल के कारण ई के वाई सी का कार्य नही हो पा रहा था। ग्रामीण महिलाओं को हो रही दिक्कत को देखते हुए ग्राम बानूर की सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे द्वारा ग्राम बानूर, ग्राम खापा, एवं ग्राम उमनपेट में चौपाल लगाकर स्वयं एवं सहयोगी मयुर डोंगरे की मदद से ग्राम की सभी महिलाओं की ई के वाई सी करवाई। ग्राम में अभी तक लगभग 300 महिलाओं की ई के वाई सी की गयी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.