लाडली बहना योजना अंतर्गत जन अभियान परिषद की बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन
रिपोर्ट डॉ.सोयल खान/ छिंदवाड़ा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु लाडली बहना योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु जन अभियान परिषद मोहखेड़ एवं जनपद पंचायत मोहखेड़ के सहयोग से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ श्री बी. सी. टिमहरिया सर द्वारा लाडली लक्ष्मी बहना योजना का प्रचार प्रसार ईकेवाईसी ,आवेदन प्रक्रिया हेतु जानकारी दी गई।
साथ ही जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भवानी प्रसाद कुमरे सर द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्रों को ग्रामीण स्तर पर लाडली बहना योजना में पात्र हितग्राही को आवेदन जमा करने में सहयोग करने के लिए बताया गया डॉ.सोयल खान जी द्वारा नव अंकुर प्रश्नोत्तर समिति से आए समिति के सदस्यों को जानकारी दी गई बैठक में सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता राजेश धारे, मदन चौधरी ,दिनेश नारेकर, आरती माटे साथ ही नवाकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गढ़मऊ से उमेश चौधरी, नवाकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हिवरा से जितेंद्र साहू, नवाकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोडिया के अनिल जी एवं विभिन्न ग्रामों से आई हुई प्रस्फुटन समिति तथा सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं छात्राएं बैठक में उपस्थित रहे।