राहुल गांधी के सांसद निलंबन के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Betul Mirror News: सारनी। सारणी मंडलम कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जय स्तंभ चौक से लेकर सेपिंग सेंटर बाबा भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा के समीप कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। सारनी मंडलम के अध्यक्ष प्रवीण पाल व किशोर चौहान ने बताया की मोदी सरकार की तानाशाही देश के लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो रहीं हैं,राहुल गांधी ने सिर्फ इतना ही पूछा था की 20 हजार करोड़ रुपए अडानी के खाते में कैसे आए तो मोदी सरकार को यह बात हजम नहीं हो पाई। वरिष्ट कांग्रेस नेता तिरुपति एरोलू ने कहा की हम न्यालय का सम्मान करते हैं । पर मोदी यह स्पष्ट करें की क्या लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार नहीं हैं ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जवारे व युवा नेता भूषण कांति ने कहा की राहुल गांधी के सांसद के निलंबन से पूरा देश अक्रोशित हैं,कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आज सड़क से लेकर सदन तक इस तानाशाही मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का काम कर रहा हैं ।

कार्यक्रम में – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जवारे,तिरुपति एरोलू,मोहमद इलियास,भूषण कांति,माणिक राव धोते,बटेश्वर भारती,नारायण खातरकर, चंद्रा सोनेकर,गोविंदा एरोलू,पिंटिश नागले, शांति पाल,पांचू खान,किरण झड़बड़े,विक्की सिंह,गौतम नागले,मोनिका निरापुरे,रामरतन यादव, राफे बक्स,विलास लोनारे, इस्माइल फारूखी,मनोज वागद्रे,राजू माने,आलोक राय,दामोदर मिश्रा, डीडी देशमुख तरुण पाल,अरविंद डोंगरे, कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.