कुशलता कृषि फार्म पर छात्रों ने समझा जैविक खेती के तौर तरीके
Betul Mirror News: बैतूल। उच्च शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के दूसरे वर्ष शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के छात्रों ने व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत जैविक खेती, बागवानी,वर्मी कंपोस्टिंग को समझने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवी सिंह सिसोदिया के निर्देशन तथा डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. दामोदर झारे, श्रीप्रकाश झरबडे,श्री आशीष काजोड़े एवं श्रीमती रश्मि मालवीय की 5 सदस्यी टीम के साथ कुशलता कृषि फार्म सूखाढाना में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।
यहां यह उल्लेख जरूरी है कि शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी इस संस्था के साथ समझौता ज्ञापन(M.O.U) कर चुका है। संस्था के प्रबंधक श्री गणेश मालवीय ने इस पूरे कार्यशाला को दो सत्रों में आयोजित किया था। प्रथम सत्र में 10:00 बजे छात्रों को प्रायोगिक तौर पर जैविक खेती को समझाते हुए श्री नितिन जयसवाल ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर कृषि विभाग बैतूल ने प्रायोगिक तौर पर जीवामृत, बीज अमृत,पंचगव्य तथा ठोस अपशिष्ट से जैविक खाद कैसे बनाते हैं इनके विधियों को समझाया संस्था के मैनेजर श्री गणेश मालवीय ने छात्रों को मृदा परीक्षण, नर्सरी और बीज क्यारी तैयार करना,कीट नियंत्रण, मृदा कंडीशनर तथा वर्मी कंपोस्टिंग की विधि से अवगत कराया।
तथा साथ ही फार्म हाउस में हो रहे जैविक खेती के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को एक-एक कर समझाया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में छात्रों को श्री नितिन जयसवाल एवं श्री गणेश मालवीय ने जैविक खेती तथा वर्मी कंपोस्टिंग के विभिन्न आयामो और आंकड़ो के बारे मे समझाया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री राजेंद्र मालवीय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं उसे करके भी दिखाते हैं उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाकर इस व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से आप सभी को उन्नत राष्ट्र के निर्माण में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है हमें उम्मीद है।
कि आप सभी युवा इस का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने रोजगार तथा स्वावलंबन हेतु छात्रों को प्रेरित किया और अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर उन्हें जागरूक किया कार्यक्रम में श्री एन सिंह,श्री रमेश मालवीय, श्री लोकेश यादव, श्री पंजाब राव वामनकर, श्री शिवपाल बेलवंशी, श्री सुनील बोरखेड़े सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुश्री क्रांति गुलवासे तथा सहयोगी श्री गंगाधर गायकवाड़ ने किया तथा महाविद्यालय की ओर से आभार प्रदर्शन डॉ.अजय कुमार चौबे द्वारा किया गया।