पारेगांव के आदिवासी समुदाय ने रैली निकालकर तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। नगर के समीप पारेगांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने समाज की चौपाल लगाकर गैर आदिवासी समाज द्वारा झूठी शिकायत करने के विरोध में तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार और थाना मुलताई में प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे आदिवासी समुदाय ने मांग की है कि कल दिनांक को जनपद पंचायत सदस्य के पति द्वारा अपने समाज के लोगों के साथ मिलकर आदिवासी समाज के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध शराब बिक्री एवं बनाने के संबंध में शिकायत की गई थी।
आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा किसी प्रकार से शराब बिक्री का कार्य नहीं किया जाता है और ना ही शराब बनाई जाती है, जबरन आदिवासी समाज के लोगों को झूठे प्रकरण में फंसाने के उद्देश्य आए दिन शिकायत की जा रही है। ग्राम पारेगांव में गैर आदिवासी समाज के लोग आदिवासियों के नाबालिग बच्चों से जबरन ईट भट्ठों एवं अन्य जगहों पर मजदूरी करवाते हैं,महिला एवं पुरुषों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें पैसा उधार देकर ब्याज सहित वसूल कर रहे हैं। इसके एवज में कम मजदूरी में बंधुआ मजदूर की तरह काम करवाया जा रहा है। आदिवासी नाबालिग महिला पुरुष काम करने से मना करते तो उनके ऊपर दबाव बनाकर झूठी शिकायत कर परेशान किया जा रहा है।