सिवनी मालवा में पकड़ाया भाई का हत्यारा, सरगर्मी से तलाश कर रही थी बीजादेही पुलिस मवेशी चराने के विवाद को लेकर की थी भाई की हत्या
Betul Mirror News: बैतूल। बीजादेही थाना क्षेत्र में विगत 10 मार्च को दो भाइयों में मवेशी चराने की बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि मारपीट में एक भाई की मौका स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद आरोपी रामकिशोर गांव से फरार हो गया था। मृतक मंसाराम की पत्नी समिया ने घटना दिनांक के दिन ही बीजादेही थाने में शिकायत कर दी थी।
शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। विभिन्न थानों में तलाश करने के बाद अंततः टीम को गुरुवार सफलता हासिल हो गई।मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने सिवनी मालवा के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एवं अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश में रवाना की गई थी। एसडीओपी शाहपुर के द्वारा मामले में निरंतर दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम के अधिकारियों थाना प्रभारी बीजादेही निरी. नन्हेवीर सिंह, उनि दयाशंकर उनि बीएल उईके, सउनि संतोष चौधरी प्रआर परसराम देवडा, राजाराम कुशवाह, सुखलाल उईके, आरक्षक अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र राजपूत, अनिल ढाकरिया अनिरुद्ध यादव, मनिराम उईके, महिला आरक्षक सियावती उईके, सविता धुर्वे, सैनिक पंकज सोनी के द्वारा लगातार थाना बीजादेही की टीम व सायबर सेल बैतूल से तकनीकी मदद लेकर जिला हरदा व जिला नर्मदापुरम थाना टिमरनी व थाना सिवनी मालवा के विभिन्न ग्रामों में तलाश व दबिश दी।
अंततः आरोपी को सिवनी मालवा के पास ग्राम चापडाग्रहण में पकड़ा गया। आरोपी रामकिशोर पिता श्यामलाल इवने निवासी खोखराखेडा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ व विवेचना कार्यवाही की जा रही है।