सुरक्षित वर्ल्ड में काम करने को वीआईटी और एनएलआईयू एक साथ आये

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल के साथ साइबर सुरक्षा और कानूनों पर अकादमिक और अनुसंधान सहयोग के उद्देश्य से एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके अंतर्गत दोनों संस्थान छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संदर्भ में; पाठ्यक्रम, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, हैकाथॉन और प्रकाशन के क्षेत्र में सहयोग स्थापित करेंगे। इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों की तकनीकी विशेषज्ञता का विस्तार करना है ताकि लगातार बढ़ते साइबर अपराधों को रोका और नियंत्रित किया जा सके। दोनों संस्थान जल्द ही बेहतर और सुरक्षित साइबर दुनिया के लिए संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे और साइबर रक्षा पर शोध भी शुरू करेंगे। दोनों संस्थानों के बीच “इंटरनेट पर बाल दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रारंभिक पहचान और सुरक्षा प्रतिवाद” पर सहयोगात्मक रूप से काम करने पर सहमति बनी है। वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है जो माननीय कुलाधिपति डॉ जी विश्वनाथन, वाईस प्रेसीडेंट  शंकर विश्वनाथन, और असिस्टेन्ट वाईस प्रेसीडेंट  कादंबरी एस. विश्वनाथन के नेतृत्व में अपने भविष्योन्मुखी तकनीकी पाठ्यक्रमों और शिक्षण एवं अधिगम के क्षेत्र में अपने नवाचारों व कैल्टेक की अभिनव शिक्षण प्रणाली के लिए जाना जाता है। हाल ही में वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय को नैसकॉम द्वारा देश में सर्वश्रेष्ठ साइबर सुरक्षा शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था के रूप में मान्यता दी गई है। डॉ. वी. विजयकुमार, कुलपति, एनएलआईयू, भोपाल और डॉ. यू. कामाची मुदाली, कुलपति, वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। रिवाह बाय तनिष्क, शादी के खास आभूषणों पर केंद्रित तनिष्क के सब-ब्रांड ने अपने शानदार पोल्की कलेक्शन को मेटावर्स प्लेटफार्म पर आयोजित की गयी एक वर्च्युअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया। रिवाह बाय तनिष्क ने इस अनूठी पहल के जरिए अपेन दर्शकों को व्यक्तिगत थ्रीडी वर्च्युअल के साथ बहुत ही अनोखी, अलग दुनिया का अनुभव किया है। यह पहली बार हुआ है कि एक भारतीय ज्वेलरी ब्रांड ने मेटावर्स पर एक अनुभवात्मक एलईडी-इवेंट के माध्यम से ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है।अनोखा और अतुुलनीय रोमांस ऑफ पोल्की कलेक्शन प्राचीन काल से नवाजे जा रहे कलात्मक शिल्प कौशल का शानदार उत्सव है। माहिर कारीगरों ने जहां सदियों से पोल्की शिल्प कौशल की विरासत को जारी रखा, बढ़ाया और सम्मानित किया उस राजस्थान की भूमि से प्रेरित होकर यह विशेष कलेक्शन बनाया गया है। रोमांस ऑफ पोल्की कलेक्शन भारतीय विरासत के सम्मान में बनाया गया है और उत्कृष्ट शिल्प कौशल का प्रतीक है। मेटावर्स पर किए गए लॉन्च में शामिल मेहमानों को मेटावर्स पर थ्रीडी डिस्प्ले जोन्स में ले जाया गया जहां रोमांस ऑफ पोल्की के सिग्नेचर आभूषण प्रदर्शित किए गए थे। मेहमानों ने अपना खुद का थ्रीडी अवतार बनाया और आभूषणों को अलग-अलग एंग्लस में देखा, जिससे वे हर एक आभूषण को बहुत ही बारीकी से देख पाए। मेहमानों के मोबाइल फोन्स पर ऑग्मेंटेड क्यूआर कोड्स का इस्तेमाल करके उन्होंने कलेक्शन के शोस्टॉपर आभूषणों को पहनकर भी देखा। रिवाहवर्स नाम के इस मेटावर्स अनुभव ने सहभागियों को अन्य दर्शकों के साथ बातचीत और मिलने-जुलने का भी मौका दिया। रिवाहवर्स में उन्होंने रोमांस ऑफ पोल्की कलेक्शन के 14 सिग्नेचर आभूषणों का लाइव लॉन्च देखा। राष्ट्र की सेवा की 127 वर्षों की अपनी विरासत का सम्मान करने के लिए, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए अपने मोबाइल एप पीएनबी वन पर अन्य चुनिंदा डिजिटल सेवाओं के साथ कार्डलेस कैश विदड्रॉल और वर्चुअल डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। नई सेवाओं को पीएनबी के एमडी और सीईओ  अतुल कुमार गोयल ने नई दिल्ली में बैंक के प्रधान कार्यालय में, कार्यकारी निदेशकों – विजय दुबे, स्वरूप कुमार सहंद  कल्याण कुमार के साथ विजय कुमार त्यागी- बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और बैंक के अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में लॉन्च किया। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान ग्राहकों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए, अतुल कुमार गोयल ने आगे कहा, “वित्तीय क्षेत्र में वसूली के लिए पीएनबी का मजबूत विकास हाे रहा है। इसके साथ, पीएनबी डिजिटल बदलाव के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम अपने नए आदर्श वाक्य, ‘वन टीम, वन ड्रीम’ के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लेते हैं। कर्मचारियों पर हमारा फोकस, ग्राहक-केंद्रित होना और उधार गतिविधियों पर मजबूत फोकस हमारे सतत विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” समारोह के दौरान, पीएनबी ने पेंशनभोगियों को इंस्टा पर्सनल लोन, पीएनबी वन ऐप पर एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट (एएसबीए) सुविधा, कर्मचारियों के लिए पीएनबी 360 इंफॉर्मेशन पोर्टल, ट्रेड फाइनेंस रिडिफाइन्ड पोर्टल और भारत बिल पे के माध्यम से लोन ईएमआई का संग्रह जैसी विभिन्न डिजिटल पहल की शुरुआत की। बैंक ने अपने ग्राहकों  महेश गुप्ता, केंट आरओ सिस्टम्स के एमडी,  शिवराज कुंडू – के.सी.सी के एमडी, मधुसूदन भगेरिया-चेयरमैन व एमडी फिलाटेक्स इंडिया को भी पीएनबी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सम्मानित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.