नवागत पुलिस अधीक्षक मुलताई पहुंचे, मां ताप्ती मंदिर पहुंच किया दर्शन
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। बैतूल जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी रविवार दोपहर ताप्ती नगरी पहुंचे, जहां उन्होंने मां ताप्ती मंदिर पहुंच कर मां ताप्ती के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवम मां ताप्ती के प्राचीन मंदिर में दर्शन किए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मुलताई पहुंची थी। जहां स्थानीय लोगों से मिल कर मां ताप्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की,वही एसडीओपी द्वारा मां ताप्ती जन्म उत्सव के बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी उपलब्ध कराई गई। नगर के वरिष्ठ पत्रकार गगनदीप खेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को ताप्ती पुराण की प्रति भेंट की गई।
मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर पुलिस अधीक्षक नगर के रेस्ट हाउस पहुंचे, जिनके साथ एसडीओपी मुलताई एवम थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस समय मुलताई पत्रकार अल्ताफ अहमद,अफसर भाई,घनश्याम नामदेव, जितेंद्र कापसे,कुलदीप पहाड़े ,राकेश अग्रवाल,गगनदीप खरे उपस्थित रहे।