हार्ले की नई बाइक लॉन्च 119 साल पहले छोटे से घर में शुरू हुई थी कंपनी, अब 10 लाख की बाइक भी बेच रही

हार्ले-डेविडसन ने नई स्पोर्टस्टर लाइनअप में न्यू नाइटस्टर नाम की नई मोटरसाइकिल को ग्लोबली पेश किया

हार्ले-डेविडसन ने नई स्पोर्टस्टर लाइनअप में न्यू नाइटस्टर नाम की नई मोटरसाइकिल को ग्लोबली पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,499 डॉलर (करीब 10.29 लाख रुपए) है। 119 साल पुरानी हार्ले डेविडसन कंपनी की शुरुआत एक छोटे से लकड़ी के घर से हुई थी।इसने सबसे पहले साइकिल में ही इंजन लगाकर पहली बाइक तैयार की थी। अब ये कंपनी इतनी बड़ी हो चुकी है कि करोड़ों रुपए की बाइक मार्केट में बेचती है। हार्ले-डेविडसन की ब्लू एडिशन बाइक की कीमत 2.4 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपए) है। आज हम आपको हार्ले-डेविडसन न्यू नाइटस्टर के फीचर्स सहित इस कंपनी से जुड़े कुछ किस्से बता रहे हैं। स्पोर्टस्टर S की तरह, नाइटस्टर में भी क्लासिक एलिमेंट मौजूद हैं, इसमें काउल से घिरा क्लासिक राउंड हेडलैम्प है और मूंगफली के आकार का 11.7 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है जो सीट के नीचे है। इस डिजाइन से मोटरसाइकल की सेंटर ग्रैवेटी कम होती है, इससे बाइक हैंडलिंग में जबदस्त हो जाती है। नाइटस्टर 3 राइड मोड (रोड, स्पोर्ट, रेन) के साथ आती है। साथ ही ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल के साथ आता है जो अचानक डाउनशिफ्ट के दौरान रियर व्हील स्लिप को रोकता है। इसमें LCD डिस्प्ले के साथ 4 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, लेकिन फोन पर बात करने के लिए कोई कनेक्टेड फीचर नहीं है। नाइटस्टर न्यू हार्ले में 975cc यूनिट्स का इंजन मिलता है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.