गुमशुदा सुचना: गुमशुदा की तलाश 06.04.2023 से लापता रितिक पिता निलेश उम्र 06 वर्ष
Betul Mirror News:बैतूल। गुमशुदा रितिक पिता निलेश उनके उम्र 6 वर्ष निवासी पुलिस लाइन के पीछे मुलताई दिनांक 6/4/23 शाम 9:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर ताप्ती वार्ड मुलताई से गुम हो गया है। जिस किसी व्यक्ति को भी यह बच्चा दिखता है। तो थाना मुलताई थाना प्रभारी के मोबाइल नं. 8770100010 एवं प्रधान आरक्षक मोबाइल नं. 7049135828 पर तत्काल सूचना देवे धन्यवाद।