नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

जेएच कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 12 अप्रैल को

Betul Mirror News: बैतूल। आईटीआई बीएससी, बीए, बीकॉम सहित 8वीं, 10वीं, 12वीं पास आउट युवाओं के लिए नि:शुल्क कैंपस सिलेक्शन का आयोजन जेएच कॉलेज में आगामी 12 अप्रैल 2023, बुधवार को सुबह 11 से 3 बजे तक किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी प्रतिलिपियों के साथ इस कैंपस सिलेक्शन में उपस्थित हो सकते है। जयवंती कॉलेज में स्थित जयवंती हॉल में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती अभियान में 18 से 30 आयु वर्ग के युवाओं का चयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस कैंपस ड्राइव से छात्रों और युवाओं का जहां मनोबल बढ़ेगा वहीं रोजगार के सुनहरे अवसर भी मिलेंगे।
इन पदों के लिए की जाएगी भर्ती 
फोर्स मोटर्स भर्ती अभियान में बी.एससी, बी.ए, बीकॉम के लिए प्रशिक्षु तकनीशियन – 1 वर्ष का प्रशिक्षण भुगतान 14 हजार, आईटीआई वेल्डर, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक भुगतान: 10 हजार से 13 हजार 300, 8वीं पास 10वीं पास, 12वीं पास हेल्पर (अस्थायी) भुगतान 11 हजार 400 से 13 हजार 500, डिप्लोमा (मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन) भुगतान: 16 हजार।

उपरोक्त सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी प्रतिलिपियों के साथ साक्षात्कार के लिए जयवंती हाल में 11 से 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसके उपरान्त भी इच्छुक उम्मीदवार अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी प्रतिलिपियों के साथ फोर्स मोटर्स लिमिटेड, गेट नंबर 1, प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 1, पीथमपुर, जिला धार, एमपी में सुबह 9 से 12 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.