14 माह में ही उखड़कर बिखर गई लाखों की सीसी सड़क
आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की शिकायत दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Betul Mirror News: बैतूल। ग्राम पंचायतों में सरकारी राशि को ठिकाने लगाने के उद्देश्य को लेकर घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यों में जरा भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यही वजह है कि गारंटी पीरियड में ही सड़क खराब होने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत चिचोली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आलमपुर में घटिया सीसी सड़क का निर्माण करवाया गया जो महज 14 महीने में ही उखड़ कर बिखर गई।
सीसी रोड में जगह-जगह दरारें पड़ गई। घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटिया निर्माण को लेकर पूर्व में कई बार जनपद कार्यालय में शिकायत दर्ज करा चुके हैं परन्तु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सडक नारायण यादव के घर के पास से पुलिया तक बनाई गई थी। निर्माण में सड़क की मोटाई बहुत ही कम रखी गई थी।
मटेरियल में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसके चलते सड़क खराब हो गई। सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिव शिवप्रसाद यादव को घटिया निर्माण से अवगत कराया था। सचिव ने ग्रामीणों से कहा जैसी बन रही है खुश रहो, मेरे घर का काम नहीं है, सरकार का काम है इसमें उपर से नीचे तक पैसे खिलाना पडता है, उसके बाद जो पैसे बच गये उसमें सड़क निर्माण का कार्य कर रहा हूं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क निर्माण में हुई लापरवाही की जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण रामाशंकर चौरासे, राजू खादीपुरे, गोविंद, संजू राठौर, सोमलाल राकेश आदि ग्रामीण शामिल थे।