बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव “फ्यूज़न” का आयोजन
Betul Mirror News: बैतूल। बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर एवं 2019 के वर्ल्ड कप विजेता गुरुदास राऊत, विशिष्ट अतिथि दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर प्रशांत गौरकर, महफूज आलम, बैतूल से मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार, ऋषिराज सिंह परिहार, श्रीमती अमृता परिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मार्च माह में हुए ‘बालाजी खेल उत्सव’ के विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर गुरुदास राऊत एवं साथ पधारे अतिथियों द्वारा विजयी विद्यार्थियों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अपने उद्बोधन में गुरुदास राऊत ने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र देते हुए बताया कि अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत समझो। इस कार्यक्रम में कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। खेल उत्सव में ‘सीवी रमन’ हाउस विजयी रहा जिसके इंचार्ज प्रोफेसर ‘हेमंत दवन्डे’ मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने छात्रों को बधाई दी। वहीं कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न’ की धूम रही। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, सांस्कृतिक प्रस्तुति मे गायन, नृत्य, नाटक, रैंप वॉक प्रस्तुत किये गए जिसमें रैंप वॉक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मिस्टर एसबीआईटीएम एवं मिस एसबीआईटीएम का चयन किया गया। जिसमें मिस्टर एसबीआईटीएम का खिताब आकाश श्रीवास एवं मिस एसबीआईटीएम का खिताब पलक खेड़ले ने हासिल किया।
मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इंजीनियरिंग के चार वर्ष बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, इन चार वर्षों की कड़ी मेहनत आपके अगले 40 वर्षों का भविष्य तय करेगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ परेश जे शाह ने अपने उद्बोधन में बताया कि कॉलेज में वर्ष भर पढ़ाई के साथ साथ अदर एक्टिविटी भी होती है, श्री शाह ने बताया वर्ष 2022- 23 में कॉलेज की कंप्यूटर साइंस ब्रांच की छात्रा “पलक खेडले” का चयन सॉफ्टवेयर कंपनी कैडेन्स, पुणे में 16 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ और कॉलेज के स्टूडेंट सूर्यांश वर्मा ने कराटे में 2022 में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल अलग-अलग शहर पुणे, जयपुर एवं भोपाल में प्राप्त किया, एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में स्टेट सिल्वर मेडल प्राप्त किया।कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से डायरेक्टर प्रोफेसर वी.के. पांडे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ परेश जे. शाह अन्य विभागों के एचओडी, टीचर स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।