आईफोन 14 सीरीज की कीमतें लीक आईफोन मिनी को मैक्स वैरिएंट से रिप्लेस करेगी कंपनी, जानिए आपको किस मॉडल पर कितनी कीमत चुकानी होगी
एपल सितंबर में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमतें लीक होने की खबर हैं।
एपल सितंबर में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमतें लीक होने की खबर हैं। एपल लीक्स प्रो का दावा है कि आईफोन 13 सीरीज के मुकाबले आईफोन 14 सीरीज महंगी होगी। दावा है कि आईफोन 14 के 4 वैरिएंट्स लॉन्च किए करेगा। इनमें आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल हैं। इस बार आईफोन मिनी वैरिएंट लॉन्च नहीं किया जाएगा। लीक्ड कीमतों की बात करें तो आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 60,000 रुपए) से शुरू होगी। बता दें कि ये लीक्ड प्राइस अमेरिकी बाजार के हिसाब से हैं, भारत में आम तौर पर करीब 5 से 10 हजार रुपए ज्यादा में लॉन्च किए जाते हैं।
आईफोन 13 मिनी की जगह कंपनी आईफोन 14 मैक्स को प्लेस कर सकती है और इसकी कीमत 899 डॉलर (करीब 76,000 रुपए) होगी। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 92 हजार रुपए) बताई जा रही है।आईफोन 13 सीरीज के साथ डिजाइन में कोई खास बदलाव ना होने से फैंस निराश हुए थे। इसलिए इस बार लोगों को ऐसा लग रहा हैं कि कंपनी आईफोन 14 सीरीज के साथ बड़े बदलाव कर सकती है, खास तौर पर डिजाइन को लेकर। हालांकि डिजाइन में बड़े बदलाव की इस बार भी उम्मीद नहीं है। लेकिन कुछ बड़े फीचर्स जरूर देखने को मिलेंगे। आईफोन मिनी वैरिएंट की जगह पर कंपनी आईफोन 14 मैक्स लॉन्च कर सकती है। इस बार खबर है कि कंपनी नॉच की जगह पिल शेप्ड होल पंच डिजाइन दे सकती है। कैमरा इंप्रूवमेंट की बात करें तो इस बार टॉप मॉडल में 8K वीडियो का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल नया होगा और बताया जा रहा है कि प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाएंगे। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस दिए जा सकते हैं। आईफोन 14 सीरीज के साथ कंपनी बैटरी में भी इप्रूवमेंट करेगी। पिछले साल आईफोन में सैटेलाइट कॉलिंग फीचर की बात की जा रही थी, लेकिन इस बार भी सैटेलाइट कॉलिंग फीचर आईफोन में मिलेगा या नहीं ये साफ नहीं है।