जानकारी मांगने पर आरटीआई एक्टिविस्ट की कर दी पिटाई
दीनदयाल अंतोदय समिति ने एसपी से की शिकायत, तत्काल कार्रवाई की मांग
Betul Mirror News: बैतूल। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आम आदमी को जानकारी लेने का अधिकार है, लेकिन अब इस अधिनियम के तहत जानकारी मांगने पर आरटीआई एक्टिविस्ट को मारपीट तक का सामना करना पड़ रहा है। आमला में जनपद पंचायत सीईओ द्वारा एक आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घोड़ाडोंगरी ब्लाक के ग्राम कान्हावाडी की दीनदयाल अंतोदय समिति ने एसपी से शिकायत की है।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र उइके ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर सीईओ दानिश खान ने आरटीआई कार्यकर्ता जयराम उइके की लात-घुसो से पिटाई कर दी। नरेंद्र उइके का कहना है कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोक सेवकों द्वारा पारदर्शिता का गला घोंटने का एक व्यवस्थित प्रयास किया जा रहा है। आदिवासी युवक के साथ पिटाई की घटना से समस्त आदिवासी समाज अपमानित महसूस कर रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। अंतोदय समिति ने इस घटना की गंभीरता से जांच करते हुए दानिश अहमद के खिलाफ एट्रोसीटी के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अनुसूचित जनजाति आयोग भोपाल, अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली, कलेक्टर बैतूल को भी प्रेषित की गई है।