Suspend News: बीआरसी शाहपुर निलंबित
BRC Shahpur suspended
Betul Mirror News: बैतूल। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग शुक्ल ने शाहपुर के बीआरसी राधेश्याम भास्कर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसी पर विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का आरोप है। निलंबन अवधि में भास्कर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।