निर्माण स्थल पर लगा था बल्लियों का ढेर, विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे सवाल
सेंटरिंग के लिए दी 170 वृक्षों की बलि, वन विभाग ने की कार्यवाही

Betul Mirror News: बैतूल। दक्षिण वन मंडल आठनेर अंतर्गत आने वाले धारुल में वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर सेंटरिंग की आवश्यकता होने पर 170 वृक्षों को काटकर सेंटरिंग के उपयोग में लिया गया। विभाग को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में वन विभाग के दल ने मौका स्थल पर पहुंचकर जब्ती की कार्यवाही की है। शिकायतकर्ता रविंद्र मानकर ने बताया कि धारुल अंबा देवी मंदिर समिति द्वारा अंबा देवी गुफा के पास बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सेंटरिंग के लिए बलीयो का उपयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण और बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई कहीं ना कहीं विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। शिकायतकर्ता ने दक्षिण वन मंडल के डीएफओ को फोन पर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सेंट्रिंग के उपयोग में लाई गई बल्लियों के लिए 170 वृक्षों को काटकर बल्लियां बनाई गई। जिसका उपयोग होने के बाद बड़े पैमाने पर निर्माण स्थल पर बल्ली का ढेर लगा हुआ है। वन विभाग ने मौका स्थल पर अपनी टीम भेजी। मौके से कुछ सुखी और कुछ गीली बल्ली मिली है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वन विभाग की भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण के बावजूद कार्यवाही नहीं करना विभाग की पोल खोल रहा है।
जांच चल रही है…
दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयानन्थम ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बल्लिया जप्त की गई है। कुछ सुखी बल्लिया एवं ऑल पाल की लकड़िया मिली हैं, कुछ ही गिली लकड़ियां हैं यह लकड़िया कहां से लेकर आए हैं, जांच करने के बाद ही पता चलेगा। यह रेवेन्यू डिपार्टमेंट एवं विभाग का मामला है। फिलहाल जांच चल रही है।