बिहरगांव में खुलेआम देवरू कर रहा अतिक्रमण पटवारी कमलेश बिंजाड़े पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही बरते जाने का आरोप
Betul Mirror News: बैतूल। जनपद पंचायत पट्टन की ग्राम पंचायत बिहरगांव में देवरू साहू नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है पर उसे रोकने की हिम्मत पंचायत में भी नहीं है। सचिव ने साफ लहेजे में कह दिया कि अतिक्रमणकारी का कब्ज रोककर हम विवाद में नहीं पड़ेंगे।
इधर ग्रामीणों की शिकायत के बाद पटवारी कमलेश बिंजाडे ने मौके मुआयना किया और सरकारी जमीन पर कब्जा होना भी पाया पर उनके द्वारा जानबूझकर तहसीलदार को रिपोर्ट नहीं सौपी। उनके द्वारा दो दिन से तहसीलदार को ही गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि पक्का कब्जा नहीं हटाया गया तो वे पट्टन तहसील का घेराव तक करेंगे। इसके अलावा विधायक पांसे और जिला पंचायत अध्यक्ष से भी शिकायत की जाएगी। इधर पूरे मामले में तहसीलदार ने कहा कि अतिक्रमणकारी का कब्जा हटाया जाएगा। यदि निर्माण किया है तो उसे तुड़वाया भी जाएगा।