चिचोली मे पानी की मोटर चोर पकडाये, 04 मोटर बरामद 

Betul Mirror News: बैतूल। चिचोली क्षेत्रान्तर्गत पिछले कुछ दिनो से पनडुब्बी मोटर चोरी सूचना पर थाना हाजा पर अप0क0 61/2023 धारा 379 भादवि अप.क्र. 214 / 2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र.215/2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 216/2023 धारा 379 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन चोरी गई मोटर की बरामदगी हेतु थाने से टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर संदेही किशोर पिता रामबकस उईके उम्र 31 साल निवासी सीताडोंगरी एवं बाबा उर्फ युवराज पिता धारासिंग उईके उम्र 22 साल निवासी हर्राबाडी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पनडुब्बी मोटर चोरी का जुर्म स्वीकार किया आरोपियों के शिनाख्त पर 04 मोटर बरामद की गई है जिनमे से एक सौलर सिस्टम से चलने वाली मोटर किमती 72000 रू. और अन्य 03 पनडुब्बी मोटर किमती 30000 रू. कुल किमती 01 लाख रूपये लगभग की मोटर जप्त की गई है अन्य के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक तरन्नुम खान, उनि खुशहाल बघेल, सउनि मुलायमसिंह, प्र०आर० जाकिर, प्रधान आरक्षक गोविन्द, आरक्षक मनीष, आरक्षक दिलीप, आरक्षक शुभम की विशेष भूमिका रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.