दुराचार के आरोपियो को पुलिस टीम ने धरदबोचा 

कोल्ड्रिंक्स में शराब पिलाकर नाबालिग से दुराचार

Betul Mirror News: बैतूल।  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल  नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारनी रत्नाकर हिगवे द्वारा टीम गठित किया गया। थाना सारनी के अपराध क्रमांक 213/2023 धारा 366,376 (2) (एन).376डीए,376(3), 506 भादवि. एल, जी, 6 पास्को एक्ट, 3 (1) (w) (ii).3(2) (v) एससी एसटी एक्ट में नबालिक पीड़िता निवासी अपने घर से सहेली को कॉपी वापस करके बापस अपने घर आ रही थी कि रास्ते में पीड़िता के सहेली का भाई सूरज उर्फ अमन बरनवाल एवं सहबाज मिले जिन्होंने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी मोटर साईकल पर बैठाया व फिरोज मामा के रूम पर ले गये वहाँ पर पीड़िता को कोल्ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई उसके बाद सहबाज व फिरोज मामा सामने के रूम में आ गये तथा पिछे के कमरे में आरोपी सूरज बरनवाल ने दो बार पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया। वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में शीघ्र गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया। आदेशानुसार आरोपीगणो को गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की गई। आरोपीगण

सूरज पिता इन्द्रजीत उम्र 19 साल (2) सहबाज पिता शरीफ खान उम्र 22 साल (3) फिरोज पिता सलीम खान उम्र 35 साल निवासी शोभापुर को गिरफ्तार किया जिन्हें आईन्दा न्यायालय पेश किया जावेगा।

आरोपी को पकड़ने में गठित टीम में  निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, प्रआर 542 किशन शैलू, प्रआर 185 अरविंद, आर 367 हेमंत, आर. 01 रोहित, मआर 692 संदीपा, आर 725 राहुल, आर 727 रोहित, की मुख्यभुमिका रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.