मुलताई पुलिस ने कबाड़ी से जब्त किया 1 लाख 30 हजार का मशरूका
एसपी के आदेश पर चल रहा अभियान
Betul Mirror News: मुलताई। मुलताई पुलिस ने कबाड़ियों के यहां दबिश दी। यहां से लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया है। उक्त माल चोरी का होने का संदेह है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अवैध गतिविधिया संचालित करने वालों के विरुद्ध अभियान शुरू किया है। मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा ने टीम बनाकर मुलताई में अलग-अलग अवैध कबाड़ा व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिये कार्रवाई की है। नेहरू वार्ड मुलताई मे मोहम्मद खान उर्फ असलम मोजदार एवं हसन शाह के प्रतिष्ठान पर दबिश देकर कबाड़ा सामग्रियां बगैर वैद्य दस्तावेज के पाई गई जो चोरी के संदेह होने से मौके से माल जब्त किया है।
मुलताई में कुछ कबाडा व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से चोरी का माल खरीदा जा रहा है।लंबे समय बाद पुलिस द्वारा इन कबाड़ीयो के ऊपर कार्यवाही की गई है वरना पिछले कई सालों से इनका व्यापार-व्यवसाय जमकर फल फूल रहा था। कबाड़ी बाइक, कार के पार्ट्स, केबल एवं तार, कृषि उपयोगी उपकरण आदि चोरी का होने के बाद भी खरीद रहे हैं। पुलिस ने भी यही समान जब्त किया है। मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है।
इस कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ टीआई प्रज्ञा शर्मा, उनि जी मण्डलोई, प्रआर.रामानंद, निलेश सोनी, प्रआर. मेजरसिंह, आर. देवा धुर्वे, आर. संजय बैन, की भूमिका रही है।