पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे:मुलताई। मालेगांव स्टॉप के पास से पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर उससे दो बाइक जब्त की है। जिसे थाना लाया गया है। वहीं वाहन चोरी के आरोपी से पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे 47 पर मालेगांव स्टॉप पर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे है।
जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल उक्त व्यक्ति को पकड़ा व उसके पास से दो चोरी की बाइक जब्त की। साथ ही बताया कि आरोपी नीलेश बिहारे निवासी मालेगांव को पकड़ा गया है। आरोपी ने यह बाइक महाराष्ट्र के नागपुर से चोरी की थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बेचने की फिराक में था बाइक
आरोपी उक्त बाइक बेचने की फिराक में था। टीआई ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत दबिश दे दी गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य चोरी की बाइक भी बरामद होने की संभावना है।
मुलताई क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना पहले हो चुकी है। ऐसे में पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि मुलताई में चोरी हुई बाइक या बाइक चोरी करने वाले गिरोह से भी इस चोर का कोई संबंध है या नहीं ।