रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक चालक को मारी टक्कर हुई मौके पर मौत
ट्रैक्टर चालक टैक्टर लेके हुआ मौके से फरार
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। मुलताई क्षेत्र के ग्राम सर्रा में रेत से भरे एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। टक्कर के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मां को कथा में छोड़ने ताईखेडा गया था एवं वापस अपने गांव सर्रा आ रहा था तभी हादसा हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। सर्रा निवासी राधेश्याम पुत्र नत्थू हरोडे (35साल) अपनी माँ को कथा में लेकर गया था। वह उन्हें छोड़कर बाइक से गांव आ रहा था। तभी सर्रा में एक अज्ञात रेत से भरे ट्रैक्टर द्वारा राधेश्याम की बाइक को टक्कर मार दी गई जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंदौर की कंपनी में काम करता था एवं 6 महीने पहले काम छोड़कर गांव आ गया था।
ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और बहुत तेज ट्रैक्टर चला रहा था ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह ग्रामीणों को धमकी देकर मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि रेत से भरा ट्रैक्टर जंबाडा गांव का है।