मुलताई में सरेआम युवती की गला काटकर हत्या
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई में बुधवार रात सरेआम युवती की गला काट कर हत्या कर दी गई। वारदात गांधी चौक मटन मार्केट वाले रोड पर रात करीब 9:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सिमरन (26) पिता अफजल स्कूटी से गांधी चौके की ओर आ रही थी, तभी हमलावर ने चाकू से गला काट दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मुलताई पहुंच गए हैं। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी सानिफ मलिक (26) को फिलहाल थाने लेकर आई है। उससे पूछताछ की जा रही है।