35 से अधिक किसानों को 17 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

केवट कहार समाज के माध्यम से लगाई गई डागरा बाड़ी का सर्वे करने पहुंचे पटवारी

Betul Mirror News: रानीपुर।  बेमौसम हुई बारिश की वजह से डांगरा बॉडी लगाने वाले किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है समाचार प्रकाशित होने के बाद बुधवार को राजस्व विभाग के माध्यम से सारनी हल्का पटवारी को ढोकली भेजकर सर्वे कराने का कार्य किया गया है। सर्वे के माध्यम से 35 केवट का हार समाज के लोगों को 17 लाख से अधिक का नुकसान होना आका जा रहा है।बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश की वजह से केवट कहार समाज के माध्यम से नदियों के किनारे तरबूज और डांगरा बाड़ी लगाने का कार्य किया गया था जो बह गया है,जिसकी वजह से 40 किसानों को 17 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जाना है। डागरा बाड़ी लगाने वाले किसानों के माध्यम से आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,घोड़ाडोगरी तहसीलदार को लिखित शिकायत देकर सर्वे करवाने की मांग की गई थी।

जिस पर बुधवार को सारनी हल्का पटवारी के माध्यम से ढोकली पहुंचकर लगभग 35 से अधिक किसानों का सर्वे करके 17 लाख से अधिक का नुकसान होना आका गया है। अब राजस्व विभाग के माध्यम से किए गए सर्वे के अनुरूप डांगरा बाड़ी लगाने वाले केवट कहार समाज के लोगों को शासन के माध्यम से कब सहायता राशि मिलेगी इसको लेकर डांगरा बाड़ी लगाने वाले केवट कहार समाज के बीच में जन चर्चा का विषय बना हुआ है। केवट कहार समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व में भी डागरा बाड़ी इसी तरह बेमौसम बारिश की वजह से बह गई थी लेकिन आधे किसानों को शासन के माध्यम से मुआवजा मिला और आधे को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।

इन किसानों की बेमौसम बारिश की वजह से डांगरा बाड़ी बाही है

जिसमें बबलू,मन्नूलाल/ बारेलाल,तेजीलाल/ बारेलाल,लक्ष्मण/ बारेलाल,कोजीलाल/नरेलाल,राकेश,कुसुम, घनश्याम,लक्ष्मी/मनोज अर्जुन,विनोद,दीपक,उमा/गोपाल,नितिन/ गोपाल,रेखा/राकेश, सोनम/दीपक,सोनू/बाबु लाल,रोशन/बाबूलाल, आनंद/बाबूलाल, बाबूलाल/भंगीलाल कोबी मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से नुकसान होना आका गया है।

केवट कहार समाज के लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं किया पटवारी ने

बुधवार को बेमौसम हुई बारिश की वजह से केवट कहार समाज के लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है सर्वे के लिए आए पटवारी के माध्यम से केवट कहार समाज के पदाधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया जिसकी वजह से केवट समाज में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। दीपक,बाबू लाल,राम लाल,मनोज, आनंद ने बताया कि एक तो बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से केवट कहार समाज के लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

ऊपर से राजस्व विभाग के पटवारी के माध्यम से हम ही लोगों को बुधवार डांटने का काम किया है उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर पटवारी की शिकायत विधायक तहसीलदार और एसडीएम से करके ऐसे पटवारी को हल्का से हटाने की मांग की जाएगी उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश की वजह से आर्थिक मानसिक और शारीरिक नुकसान झेलने के अलावा पटवारी का दुर्व्यवहार झेलना पड़े यह अच्छा नहीं है।

इनका कहना है

ढोकली पटवारी के माध्यम से पहुंचकर डागरा बाडी किन-किन किसानों की बही हैं और कितना नुकसान हुआ है इसका सर्वे करवाया जा रहा है सर्वे कराने के बाद ही उनके नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।

संतोष पथोरिया तहसीलदार घोड़ाडोंगरी

केवट कहार समाज के लोग बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का शिकार हो चुके हैं ऐसे में राजस्व विभाग के पटवारी के माध्यम से इनके साथ अच्छा व्यवहार ना किया जाना निंदनीय है इसको लेकर कलेक्टर विधायक सहित संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से शिकायत करने का कार्य किया जाएगा।

मोहन मोरे नाविका संघ जिला अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.