बंदर के हमला करने से महिला घायल, भोपाल एम्स में भर्ती

हाथ की कोहनी में दो जगह हड्डी टुटी

वार्ड नं 2 की महिला पर बंदर ने किया हमला, महिला घायल

Betul Mirror News: सारणी। पाथाखेड़ा काली माई शोभापुर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार आम जनता द्वारा बंदरो की शिकायत हो रही हैं, इसी तारतम्य में वार्ड नं 2 सारणी निवासी निर्मला महाले पति यशवंत महाले उम्र 44 वर्ष पति कारपेन्टरी करते है, जो की बैक से अपना काम कर वापस घर आ रही थी, तभी सुपर एफ घर के पास पिछे से बंदरों ने अचानक हमला कर दिया, बंदर के हमले से घबराहट एवं डर से पिडित निर्मला महाले कोहनी व मुंह के बल संडक पर गिर पड़ी जिसमें महिला के हाथ की कोहनी मे दो जगह हड्डी टुट गई, साथ ही मुह में भी चोटें आई हैं। घायल महिला को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां आपरेशन होना है, बंदरों के हमले से लोगों के जान पर बन आई है।

जनता में अब बंदरों का आतंक बढता जा रहा है, किसी पर भी कभी भी यह खुंखार हो चुक बंदरों से जान माल का खतरा बना हुआ है, एड राकेश महाले ने बताया कि घायल उनकी चाची है, महाले ने कहा कई बार वन विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत की गई, नपा को भी अवगत कराया गया, बंदरों और आवारा कुत्तों से आम जनता चोटिल व जख्मी हो रही है। बंदरों के आतंक से भयभीत जनता की परेशानी को देखते हुए वन विभाग, शासन, प्रशासन को गंभीरता से सार्थक कदम उठाते हुए ध्यान देना चाहिए।

पिछले कुछ माह पहले नपा चुनाव में भी बंदरों का मुद्दा भी राजनैतिक दलों द्वारा उठाया गया था, किंतु बंदरों एवं आवारा कुत्तों के मामलों पर कोई भी ध्यान नही दे रहा है, यह दुर्भाग्य की बात है, या इसे जनहित की समस्या कहना भी गलत नहीं होगा। जिसे संज्ञान में लेते हुए शासन प्रशासन द्वारा जनहित के लिए सकारात्मक कार्यवाही होनी चाहिए हैं, जिससे सतपुड़ा के वादियों में बसे बाबा मठारदेव की नगरी सारणी क्षेत्र राहत की सांस ले सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.