सूने घर में चोरी की वारदात किमती जेवर सहित नगदी ले गए अज्ञात चोर
एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया
निखिल सोनी/आठनेर। क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 महात्मा गांधी वार्ड ललित करोले निवास पर 17 मई की देर रात को अज्ञात चोरों के द्वारा घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था मामले में पुलिस विभाग की फॉरेंसिक टीम के वरिष्ठ अधिकारी आबिद अंसारी द्वारा शुक्रवार को आठनेर पहुंचकर चोरी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया अज्ञात चोरों ने ललित करोले निवास से आभूषण और कुछ नकदी रुपए चोरी कर ले गए इसकी जानकारी स्वयं मकान मालिक ललित करोले ने दी है घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बताया है कि संबंधित मकान मालिक अपने रिश्तेदार मासोद में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंने थे। गुरुवार जब अब बजे अपने घर का ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
जिसकी सूचना संबंधित आठनेर थाना कार्यालय को दी थी यहां पर मौके पर पहुंची पुलिस की और प्रधान आरक्षक हरिराम डढोरे द्वारा घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया था घटना में नगर निरीक्षक विजय राव माहोरे ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी शुक्रवार को पुलिस विभाग की फॉरेंसिक टीम के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की है।