शतचंडी महायज्ञ के लिए बैतूल के वरिष्ठ चिकित्सक केबी देशमुख ने 1 लाख 1 हजार रुपए की सहयोग राशि दी
निखिल सोनी/आठनेर। क्षेत्र के ग्राम हिवरा मां भवानी मंदिर में 22 मई से शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत होने जा रही है इस कार्य को सफल बनाने हेतु बैतूल शहर के वरिष्ठ चिकित्सक केबी देशमुख मेमोरियल हॉस्पिटल की ओर से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि शतचंडी चंडी महायज्ञ आयोजन समिति को सहयोग राशि भेंट की है इस विषय की जानकारी ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी योग के माध्यम से शुक्रवार को दी आयोजन स्थल पर लगातार तैयारियों का दौर शुरू है प्रतिदिन यहां पर महायज्ञ तैयारी को लेकर सहयोग भी मिल रहा है । क्षेत्र के वरिष्ठ महन्त श्री सचीन जोशी भी यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और व्यवस्था का जायजा भी लिया।