सांसद डी डी उईके एवं पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल के प्रयासों से 1 करोड़ 35 लाख से पुसली 1.50 किलोमीटर पहुंच मार्ग की सौगात

निखिल सोनी/आठनेर। विकास के विजन को लेकर चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुर्गादास उइके और पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल के अथक प्रयासों से पुसली के ग्रामीणों को मुलताई आठनेर मुख्य बस स्टैंड मार्ग से लेकर पुसली पहुंच मार्ग 1.50 किलोमीटर पक्की सड़क की सौगात मिली। विकासखण्ड क्षेत्र आठनेर के ग्राम पुसली के ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से मुख्य मार्ग से लेकर ग्राम पुसली तक डामरीकरण सड़क मार्ग की मांग सांसद दुर्गादास उइके पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल एवं जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी से की जा रही थी।

लगातार जिला पंचायत सदस्य की तत्परता से मांग करने पर उसे प्राथमिकता से लेते हुए पुर्व सांसद पुर्व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर शासन से डामरीकरण सड़क मार्ग स्वीकृत कराया गया। जिसका टेंडर भी वर्तमान में डल गया।

1 करोड़ 35 लाख से बनेंगी देढ़ कि.मीटर सड़क

लम्बे समय से सड़क मार्ग को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे थे ग्राम पुसली के ग्रामीणों की मांग पर 1 करोड 35 लाख की लागत से देढ़ किलोमीटर सड़क मुख्य मार्ग से लेकर ग्राम पुसली तक बनेगी जो उक्त SFC-238 के नौंवे पेज़ में क्र.140 पर पूसली लिंक रोड के नाम से शामिल हैं वहीं श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने बताया कि सांसद एवं पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल जी के प्रयास से जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पुसली में 1 करोड़ 35 लाख की लागत से 630 CC रोड़ एवं 870 मीटर डामरीकरण रोड़ स्वीकृत हुआ है लगभग एक सप्ताह के बाद रोड निर्माण कार्य शुरू हो।

जाएगा चुनाव में पुसली कि ग्रामीण जनता से किए वादे को हमारे सांसद दुर्गादास उइके जी एवं पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल जी के प्रयास से पुरा किया । वहीं ग्रामीणों ने डामरीकरण रोड़ की सौगात मिलने पर सांसद दुर्गादास उइके पुर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.