गुमशुदा युवक की परिजनों ने कराई रिपोर्ट

Betul Mirror News:बैतूल। डॉ.जाकिर हुसैन वार्ड गर्ग कॉलोनी निवासी सुंदरलाल चौकीकर ने बताया कि उनका पुत्र गणेश उर्फ गन्नु उम्र 27 वर्ष 14 मई से गुम है और बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिला।
जिसकी रिपोर्ट उन्होने गंज थाने में कर दी है। चौकीकर ने बताया कि गणेश दिमागी रूप से कमजोर है।
चौकीकर ने आग्रह किया है कि जिसे भी गणेश चौकीकर मिले वह 9479668972 पर सूचना देने की कृपा करें।