विधायक पांसे के प्रयासों से नगर के तीन वार्डो को शीघ्र मिलेगा फ़िल्टर पानी

पीडब्ल्यूडी विभाग ने नपा को मार्ग खुदाई की अनुमति प्रदान की

रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। नगरपालिका द्वारा शीघ्र ही नगर के कामधेनु चौक से लेकर मासोद पंप हाउस तक पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे खुदाई का काम शुरू जाएगा। पाइप लाइन बिछाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे की मरम्मत के लिए पहले नगरपालिका से लगभग 27 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन नगरपालिका के पास राशि नही होने से काम रुका हुआ था, जिसकी वजह से नगर के 3 वार्डो में हरदौली बांध से पानी नही पहुंचने के कारण इन वार्डो के निवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार एवं समस्त नपा सभापतियों ने विधायक  सूखदेव पांसे से चर्चा कर समस्या हल करने की मांग की थी। समस्या जानने के बाद विधायक सूखदेव पांसे ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैस के साथ बैठक कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था। जिस पर कलेक्टर बैस ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित कर नपा को मार्ग खुदाई की अनुमति प्रदान करने के आदेश दिए थे।

जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगरपालिका को मार्ग की मरम्मत कर देने की शर्त पर मार्ग खुदाई की अनुमति प्रदान की है, स्टेशन रोड पर भी शीघ्र बिछेगी पाइपलाइन- नगर के स्टेशन रोड पर फव्वारा चौक से अजय ट्रेडर्स तक पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क कटिंग के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नपा से 25 लाख रुपए की राशि की मांग की थी।

विधायक पांसे द्वारा बैठक में कलेक्टर से इस पर चर्चा के बाद कलेक्टर बैंस ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से चर्चा कर इस राशि की मांग की थी जिसपर आयुक्त ने शीघ्र राशि जारी करने का आश्वासन दिया था। नगरपालिका द्वारा इस राशि के लिए नगरीय प्रशासन आयुक्त को मांग पत्र भेजा गया है।

राशि प्राप्त होते ही स्टेशन रोड पर भी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा
कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे ने बताया कि पाइपलाइन डलने के बाद नगर के भगतसिंह वार्ड,सुभाष वार्ड, एवं अम्बेडकर वार्ड में हरदौली बांध से फ़िल्टर पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।

और इन 3 वार्डो के रहवासियों को जल संकट से छुटकारा मिलेगा। समस्या का निवारण होने पर नपा अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार एवं समस्त सभापतियों ने विधायक सूखदेव पांसे एवं कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस का आभार व्यक्त किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.