मुलताई नगर पालिका में नहीं हो रहा है शासन के आदेश का पालन
सी.एम.ओ. उदासीन नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। हर नगर एवं शहर सुंदर दिखे। खासकर धार्मिक और पौराणिक शहर इसी परिकल्पना को लेकर सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की स्थापना नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा की गई थी इसी स्वच्छता अभियान को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये खर्च करती है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता महाभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27/05/2023 को नगरपालिका मुलताई द्वारा भी नगरीय क्षेत्र के नाले-नालियों की सफाई हेतु एक दिवसीय अभियान चलाना था। जिसमें प्रमुख 4 बिंदुओं के साथ नागरिकों को जागरूक करना तथा उनकी सहभागिता लेना था इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई करवाना था उनके जोड़ मोड़ एवं अंतिम छोर पर वायरमेस एवं जाली लगवाना इत्यादि प्रमुख था।
किन्तु मुलताई नगर के नगर पालिका अधिकारी की लापरवाही एवं शासकीय आदेशों की अव्हेलना के कारण स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का एक दिवसीय कार्यक्रम धरा का धरा रह गया वही मिशन संचालक का इस संबंध में दिया गया पत्र 7855 दिनांक 26/05/23 औचित्यहिन हो गया।मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार ने कहा कि यदि ऐसे ही अधिकारी शासन प्रशासन के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते रहे।
तो इस प्रदेश का भगवान ही मालिक होगा जबकि आम जनता समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार आवाज उठा रही है कि पवित्र तासी सरोवर में आने वाली नदी नाले की साफ सफाई तत्काल कराये।
परमार ने कहा कि वे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के इस रवैये की शिकायत कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगी।