अवैध रेत से भरी ट्रालीयों को पुलिस ने पकड़ा
कांबिंग गश्त के दौरान मोरन नदी से रेत चोरी का है मामला

Betul Mirror News/बैतूल। शनिवार रात को थाना बीजादेही पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की मोरन नदी से ग्राम फोफ्लया से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्ग-दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी बीजादेही निरीक्षक नन्हेवीर सिंह द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुये, जहां 02 ट्रेक्टर-ट्राली रेत भरकर अवैध परिवहन कर रहे थे।
जिनसे रेत परिवहन करने संबंधी कागजात पूछें जो नहीं होने से आरोपी मोहन पिता मंगल सोहाने उम्र 29 साल निवासी ग्राम सांगवानी एवं विकास पिता लखन यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम हरदू थाना चिचोली के द्वारा अवैध रूप से रेत ट्रेक्टर-ट्राली में भरकर ले जा रहे थे जिन्हे मौके पर जप्त किया एवं थाना आकार अपराध क्रमांक 101 / 23 व 102/23 धारा 379 भादवि एवं 53 (क) गौंण खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार मुहिम के अंर्तगत कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।