बैल चोरी करने वाले दो आरोपियो किया गिरफ्तार
रिपोर्ट आशीष नागले साईखेड़ा। रविवार को ग्राम हाथी डिंगर से जरिये मोबाईल सूचना मिली कि मनीराम पिता महादेव आहके उम्र 27 साल नि. हाथीडिंगर के दो बैल चोरी हो गये है सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव को अवगत कराया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जो थाना साईखेडा पुलिस द्वारा ग्राम हाथी डिंगर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपी (1) तेजीलाल पिता रामजीलाल बेले उम्र 27 साल जाति मेहरा नि.ग्राम मोरण्ड आठनेर (2) संजू पिता डोमा कोरोची जाति गोंड उम्र 30 साल नि. बडो को गाव वालो की मदद से पकड़ा एवं अन्य दो आरोपी सुनील पिता रंगलाल बचले उम्र 48 साल नि. मोरण्ड आठनेर एवं नरेश पिता श्यामलाल आजाद जाति साहू उम्र 27 साल नि. मोरण्ड आठनेर रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गये, दोनो पकडे गये आरोपियो के कब्जे से दो सफेद रंग के बैल कीमती करीबन 50 हजार रूपये के जप्त किये गये, दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुलताई पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे
थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सउनि प्रीतमसिह, प्र.आर.रामकृष्ण सिलारे, आरक्षक विनोद साहू, आरक्षक नरेन्द्र कुशवाह, आरक्षक नितेश सिरसाम का विशेष योगदान रहा।