पुत्र ने प्रेम विवाह किया तो पुलिस ने पिता के साथ की मारपीट
मोहदा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप

BETUL MIRROR NEWS/बैतूल। बेटे ने प्रेम विवाह किया तो एक पिता को उसकी सजा भुगतना पड़ रहा है। मोहदा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगली ग्राम पंचायत पालंगा निवासी एक आदिवासी के साथ मोहदा पुलिस कर्मी द्वारा जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिता का कोई दोष नहीं है, लेकिन पुत्र ने प्रेम विवाह किया तो उसे पुलिस की प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है इस मामले में पीड़ित पिता ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत आवेदन के माध्यम से एसपी को अपनी पीड़ा बताई है। शिकायतकर्ता पिता मांगीलाल पिता पाण्डु उइके उम्र 54 वर्ष ने बताया कि उनका पुत्र कपूर उइके उम्र 32 वर्ष गन्ना कटाई की मजदूरी के लिए नम्बवर 2022 से बाहर है, अपने साथ पूर्व में मजदूरी करने वाली लडकी के साथ उसने विवाह कर लिया।
इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, मोहदा थाना पुलिस द्वारा बेटे कपूर के बारे में पूछताछ कर रही है। बेटे की जानकारी ना होने का कहने पर मोहदा थाने के पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट की गई। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है, पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा है।उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।