थाना मुलताई में एसडीएम का मनाया गया जन्म दिन
SDM birthday was celebrated in Thana Multai
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटेरिया का जन्म दिन थाना मुलताई में केक काट कर मनाया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी के कक्ष में एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने केक काटा जिनको थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा और तहसीलदार अनामिका सिंह ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
नगर में महिला अधिकारियों द्वारा सभी प्रमुख पदों पर कार्यभार संभाला जा रहा है, एसडीएम तृप्ति पटेरिया को कुछ ही समय पूर्व मुलताई में पदस्थ किया गया था। जिनका आज जन्म दिन होने के चलते महिला थाना प्रभारी और तहसीलदार की उपस्तिथि में जन्म दिन मनाया गया।