सेना में भर्ती के लिए युवाओं को दिया जा रहा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
Pre-examination training being given to youth for army recruitment
BETUL MIRROR NEWS/बैतूल। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में चयन हेतु जिला मुख्यालय एवं शाहपुर के क्रीड़ा परिसर में युवाओं को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इनमें 26 युवक एवं 80 युवतियां शामिल हैं। इन युवाओं को फिजिकल के साथ-साथ सैद्धांतिक परीक्षा की भी तैयारी करवाई जा रही है। यह तैयारी एक्स-आर्मी जेसीओ रैंक के अधिकारी के मार्गदर्शन में कराई जा रही है।