साईकिल युग की ओर फिर से मुडऩा होगा
going back to the cycle era
BETUL MIRROR NEWS/बैतूल। आज युवा साईकिलिंग में शर्मातें हैं जबकि साईकिल से अनेक लाभ हैं जिससे वह वंचित हैं। हमारे बूजुर्गो के स्वास्थ्य का बहुत कारण पैदल और साइकिल पर चलना ही था। विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के संरक्षण में कार्यक्रम सहायक राजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप देश में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त भारत के संकल्प और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साइकिल का अधिक से अधिक लोगों को साईकिल के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।
जिससे लोग बीमारियों से दूर रहे और शारीरिक परिश्रम हो सके साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी यह एक अच्छी पहल हो सकती है वाहनों के धुएं से जो प्रदूषण होता है उससे बचा जा सकता। मोनिका चौधरी ने कहा कि हमें साईकिल युग की ओर फिर से मुडऩा होगा। इस अभियान को लेकर शनिवार को विश्व साइकिल दिवस आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राम खेल युवा कल्याण विभाग के नारायण शुक्ला ने साईकिल रैली को हरी झंडी द्वारा रवाना किया। रैली बैतूल के विभिन्न मार्ग से गुजरती हुई रैली पुन: मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में रैली का संपन्न हुई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के धनंजय सिंह ठाकुर, तपेश साहू, राकेश मन्यासे सहित बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।