ड्यूटी कर घर जा रहे दवा सहायक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

पीड़ित की पत्नी ने एसपी से मांगी मदद, कड़ी कार्यवाही की मांग

Betul Mirror News/बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम चूड़ियां में सरकारी अस्पताल में पदस्थ दवा सहायक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद दवा सहायक राजकुमार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद अब पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है। गौरतलब है कि राजकुमार पर यह तीसरी बार जानलेवा हमला किया गया है। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। कभी भी कोई अनहोनी होने की संभावना को देखते हुए पीड़ित राजकुमार की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से मदद मांगी है। 

पीढ़ित ने तत्काल अपनी सुरक्षा को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। राजकुमार की पत्नी ने एसपी को दिये आवेदन में बताया कि, उनके पति राजकुमार यादव सरकारी अस्पताल चिचोली में दवा सहायक (सपेर्टस्टाप) के पद पर कार्यरत है जो कि 2 जून 2023 दिन शुक्रवार समय 6 बजे शाम को ड्यूटी से वापस आ रहा थे कि समय करीब 6:30 बजे जैसे ही चूड़िया बजरंग मंदिर पर वे पहुंचे वहां पर प्लानिंग कर पहले से बैठे योगेश पिता रामकिशन, नितेश पिता रूपचंद यादव, सरवन पिता धन्ना यादव ने कुल्हाड़ी व लठ से जानलेवा हमला किया जिससे पति को सिर में गम्भीर चोट आई है। दाहिने हाथ में पीठ में एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अधरूनी चोट आई है। उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना चिचोली में दर्ज की गई। वर्तमान में पति जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती है।
पूर्व में भी हुआ हमला
शिकायतकर्ता के अनुसार इसके पूर्व में 18 अप्रैल 2023 को राजकुमार एवं बलराम यादव पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसकी भी रिपोर्ट चिचोली थाना में दर्ज की गई थी। योगेश पिता रामकिशन यादव जो कि रिश्ते में उनका सगा भाई है।

वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी मर्जी से राजकुमार से विवाह किया था जिसकी रंजिश को लेकर पति पर दो बार जानलेवा हमला किया गया है। भविष्य में उनके पति एवं उनके बेटे पर जान का खतरा बना हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.