रात होते ही प्रायमरी स्कूल के आस-पास लग रहा शराबियों का जमावड़ा
BETUL MIRROR NEWS/बैतूल। आबकारी नीति के तहत आहते बंद होने के साईड इफैक्ट सामने आने लगे हैं। वर्तमान में गंज प्रायमरी स्कूल के डिस्मेंटल का कार्य चालु है। रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर स्कूल के आस-पास शराबियों का जमावड़ा हो जाता है। उल्लेखनीय है कि यह रिहाईशी क्षेत्र है जहां रात्रि में परिवार पैदल सडक़ों पर घूमतें हैं ऐसे में शराबी शराब के नशे में अभद्र टिप्पणियां करते हैं। जिससे यहां से महिलाओं का निकलना दुर्भर हो गया है। शराबियों द्वारा शराब पीकर यहां विवाद और गाली-गुफ्तार की जा रही है।
अभी तक गंज में पुलिस चौकी होने से इस क्षेत्र में थोड़ा बहुत दबाव था परन्तु चौकी बंद होने से अब यह लोग बेखौफ हैं और पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं। युवा शराब पीकर तेज रफ्तार से बाईक चलाते हैं जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं और बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यहां हमेशा ट्रफिक पुलिस भी नदारद दिखती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रात्रि में इस क्षेत्र में गश्त लगाई जाए जिससे शराबियों पर अंकुश लगाया जा सके।