केजीएफ 2 की तीन दिन में हिंदी वर्जन ने 143 करोड़ कमाए, बाहुबली-2 को पीछे छोड़ा

करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं।

यश स्टारर केजीएफ-2 को इंडिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 143.64 करोड़ का बिजनेस किया है। हिंदी वर्जन में तीन दिन में इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्म है, इससे पहले बाहुबली-2 ने करीब 128 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, केजीएफ-2 फिल्म का तीन दिन में पैन इंडिया में 400 करोड़ का कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म रविवार को 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 139.25 करोड़ का रहा। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कन्नड़ एक्टर यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि केजीएफ-2 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह बनी हुई है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 42.92 करोड़ दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ और ओपनिंग-डे पर ही 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके पहले क्रिटिक मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताया था। मनोबाला विजयबालन ने बताया कि फिल्म ने तमिलनाडु स्टेट के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.24 करोड़, दूसरे दिन 10.61 रुपए और तीसरे दिन 11.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं फिल्म केरला स्टेट की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। निजाम सर्कल की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन 5.78 करोड़ रुपए कमाए हैं। निजाम सर्कल में कमाई के मामले में केजीएफ-2 राजामौली की RRR और विजय की बीस्ट को भी पीछे कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.