महामंडलेश्वर पहुंचे सोनालिका ट्रैक्टर के शोरूम जिला कांग्रेस महामंत्री ऋषि दिक्षित को अभिनंदन पर दिया आर्शीवाद
Betul Mirror News/बैतूल। मथुरा वृदांवन के जूना अखाडे से महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी जी महाराज इन दिनो जिले के प्रवास पर है। धर्म जागरण को लेकर महाराज जी समाज में हर वर्ग और विचार के बीच पहुंच रहे है। प्रवास की इसी कडी में मंगलवार की शाम को महाराज सोनालीका ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे जहाँ काग्रेंस नेता ऋषि दीक्षित व मुनी दीक्षित द्वारा महाराज का स्वागत, अभिनंदन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान काफी संख्या में सोनालिका शोरूम का स्टाफ व समाजसेवी भी मौजूद रहे। महाराज ने अभिनंदन के दौरान हिन्दू समाज में अखाडो और महामंडलेश्वर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सनातन धर्म समाज में समरसता की भावना को बल देने वाला समाज है हम विश्व को अपना परिवार मानने वाली पद्वति के पूजारी है।
समाज को समय समय पर जाग्रत करने के लिए इस तरह के प्रवास आज देश और समाज की जरूरत है। ऐसे समय में जब विधर्मी विभाजन को बढावा देने के लिए षडयंत्र रच रहे है। तब सावधान रहते हुए अपने धर्म और मातृभूमि के लिए सावधानी ज्यादा जरूरी हैै। कांग्रेस हमेशा से ही सतो का सम्मान के साथ-साथ सतो की चरण स्पर्श भी करते है लेकिन भाजपा सरकार मे सतो को सम्मान तो दिया जाता है लेकिन कभी सतो के चरण स्पर्श नही किए जाते वही महाराज नवलगिरी ने कहा कि समाज अपने-अपने धर्मों में बट चुका है।