फर्जीवाड़ा करने से मना किया तो मेट को पंचायत से निकाला

सचिव, सह सचिव एवं सरपंच के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

Betul Mirror News/बैतूल। घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झोली में कार्यरत मेट ने वहां पदस्थ सरपंच, सचिव एवं सह सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। शिकायत आवेदन में आवेदक देवदास पिता निमाई मंडल ने बताया कि अनावेदक गण सरपंच, सचिव एवं सह सचिव द्वारा पंचायत में फर्जीवाड़ा करने के लिए दबाव बनाया जाता है। फर्जीवाड़ा नहीं करने पर उन्हें पंचायत के मेट कार्य से हटा दिया गया है। आवेदक ने बताया कि 25 मई 2023 की घटना है, आवेदक को अनावेदकगणों ने कहा कि पंचायत का तालाब बनाना है।

मजदूरों से जल्दी से काम नही हो रहा है, जेसीबी या अन्य उपकरणों के माध्यम से करवा देते है, अनावेदकगणों ने कहा कि तुम गांव कुछ बंदो के नाम रजिस्टर में चढ़ा दो, फर्जी मस्टर रोल पर हमारे कहे अनुसार नाम दर्ज करो। आवेदक ने फर्जीवाड़ा करने से मना किया तो अनावेदकगणों ने अभद्र व्यवहार करते हुए कार्य से भगा दिया। आवेदक ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि दोषी सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पुनः पंचायत में मेट के कार्य पर रखा जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.