पुलिस बता रही हादसा, पुत्र का आरोप पिता की हुई हत्या, हत्या की जांच एसडीओपी से करवाने की मांग

पुत्र ने एसपी से की शिकायत, थाना झल्लार का मामला

Betul Mirror News/बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आमढाना क्षेत्र में विगत 23 मई को जंगल में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिली थी। इस मामले में झल्लार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। घटना के लगभग 25 दिनों बाद अब मृतक के पुत्र द्वारा पिता की रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस मामले में मृतक के पुत्र द्वारा घटना की जांच एसडीओपी से करवाने की मांग की जा रही है। आवेदक पुत्र राहुल पिता बसंत नागले उम्र 25 वर्ष ने एसपी को प्रेषित शिकायत आवेदन में थाना झल्लार निवासी हरिपाल पिता तातू नागले उम्र 32 वर्ष के खिलाफ रंजिश के चलते पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदक ग्राम आमढाना थाना झल्लार तह. भैसदेही जिला बैतूल का स्थाई निवासी है।

अनावेदक हरिपाल वल्द तातू नागले की आवेदक एवं उसके परिवार के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते हत्या के दो दिन पहली अनावेदक मृतक बसंत के पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा था, बसन्त नागले जान बचाकर भाग कर घर आ गया, इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। आवेदक का आरोप है कि इस घटना के 2 दिन बाद उनके पिता की हत्या कर दी गई।

आवेदक पुत्र ने मांग की है कि जहां हत्या हुई थी, मौका स्थल की मिट्टी की जांच की जाए, घटना स्थल समतल है, कोई उंची नीची जगह नहीं है कोई पहाड़ी पत्थर नहीं है। इसके बावजूद पिता के शरीर और सिर पर पत्थर से चोट के निशान थे। आवेदक का आरोप है कि उसके पिता की हत्या रंजिशवश हरिपाल द्वारा की गई है। उसके पिता की अनावेदक के अलावा गांव में अन्य किसी से कोई रंजिश नहीं थी। इन तथ्यों को देखते हुए आवेदक पुत्र ने इस मामले की जांच बैतूल एसडीओपी से करवाने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.