बिजली के तार से छू गया ट्रक, गन्ने के चिपे से भरे ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई। बोरदेही रोड पर शुक्रवार को दोपहर में बड़ा में हादसा टल गया। खेड़ली बाजार में बीच बाजार से एक गन्ने की चिपे से भरा हुआ ट्रक बिजली के तार से टकरा गया। उसमें अचानक से आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। बोरदेही से नागपुर गन्ने का चिपा ले जा रहा एक ट्रक जैसे ही खेड़ली बाजार पहुंचा। खेड़ली बाजार में सड़क पर नीचे झूल रहे बिजली के तारों से टकरा गया।
बोरदेही से नागपुर गन्ने का चिपा ले जा रहा एक ट्रक जैसे ही खेड़ली बाजार पहुंचा। खेड़ली बाजार में सड़क पर नीचे झूल रहे बिजली के तारों से टकरा गया। अचानक से ट्रक में भरे चिपे में आग लग गई, बाजार के कारण खेड़ली बाजार में भीड़ भी ज्यादा थी। ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रक को भीड़ से दूर करते हुए एक खाली खेत में ले जाकर खड़ा कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
ट्रक में आग लगने की सूचना पाकर मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। आस-पास मौजूद टैंकर से भी पानी बुलाया गया। जेसीबी के माध्यम से ट्रक में भरा चीपा खाली किया और आग पर काबू पा लिया।