जन्मदिन पर जरूरतमंद मरीजो के लिए करा रक्तदान
बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपना जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते है। वहीं बैतूल के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया है। भीमसेना संभाग सदस्य नाजिद खान ने अपने जन्मदिन पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान भीम सेना जिलाध्यक्ष रवि सिंगारे, भीम सैनिक पंकज अतुलकर और आशुतोष आर्य ने भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए, ताकि रक्त की कमी से मरने वाले लोगों को जीवनदान मिल सके।