पुत्र की मृत्यु होने के बाद बेसहारा हुई बुजुर्ग पुत्र वधू ने दूसरी शादी करने के बावजूद वृद्धा के मकान पर किया कब्जा

आवेदिका वृद्धा ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, उचित कार्रवाई की मांग

Betul Mirror News/बैतूल। चोपना थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत वृद्धा ने पहले जो चोपना थाना इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता वृद्धा शांति पति शरद बंगाली उम्र 75 वर्ष ने बताया कि 6 वर्ष पहले उनके पुत्र की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद पुत्रवधू ने दूसरी शादी कर ली। विगत दिनों वह कुछ दिनों के लिए अपने दूसरे पुत्र के घर ग्वालियर रहने गई थी, उस दौरान उनकी अनुपस्थिति में पुत्रवधू ने उसके मकान पर कब्जा कर ताला लगा दिया है, वहीं घर के सामने का अगले हिस्से में बनी दुकान भी तोड़फोड़ कर दी है।

जिससे उनके उपर जीवन गुजर-बसर का संकट खड़ा हो गया है। बुजुर्ग का कहना है कि उनका बड़ा पुत्र मजदूरी के लिए दूसरे शहर चला गया है, जिस पुत्र पर वह निर्भर थी उसकी मृत्यु हो गई, ऐसे में अब घर भी छीनने से वह पूरी तरह बेसहारा हो गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनके घर का कब्जा वापस दिलाकर पुत्र वधू के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत आवेदन में बताया कि आवेदिका का मकान चोपना नंबर 1 में पंचायत भवन के सामने वार्ड नं. 4 में स्थित है। उक्त प्लाट 15X40, 600 वर्गफुट का है।

उक्त प्लाट पर आवेदिका शांति ने वर्ष 1999 में मकान बनाया है, जिसमे एक दुकान बनी है। आवेदिका का एक पुत्र सुभाष व्यापारी था जिसकी मृत्यु 2015 हो गयी है। सुभाष का विवाह नुतनडंगा निवासी सुलता से हुआ था। सुभाष की मृत्यु पश्चात् सुलता ने कैलाश पिता कार्तिक निवासी आमडोह से विवाह कर लिया था सुलता पति कैलाश के साथ आमडोह में रह रही है। अनावेदिका सुलता अपने पति के साथ आवेदिका शांति को घर से बाहर निकल जाने का कहती है, जान से खत्म करने की धमकी दे रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.