10 हजार रिश्वत नहीं दी तो वनकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत

नांदा के तीन युवकों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, रिश्वत नहीं देने पर खेत की बागड़ तोड़ने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग

Betul Mirror News/बैतूल। थाना चिचोली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदा के तीन युवकों ने चिचोली वन विभाग में पदस्थ वन कर्मियों के खिलाफ 10 हजार रिश्वत की मांग करने एवं झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता सागर यादव पिता खुशीलाल यादव उम्र 30 वर्ष, धनराज उर्फ धन्ना पिता मुन्ना यादव उम्र 24 वर्ष, कुलदीप यादव पिता टंटी यादव उम्र 32 वर्ष, टंटी पिता फुंशी यादव उम्र 55 वर्ष ने एसपी को सौंपे शिकायती आवेदन में वन विभाग चिचोली द्वारा पुलिस को मिथ्या सूचना देकर अपराध दर्ज करवाना, वनकर्मियों द्वारा वाहन का पीछा करना, वाहन रोकर वन अपराध दर्ज करने, वाहन राजसात करने का भय दिखाकर 10 हजार रूपए की मांग करना, नहीं देने पर पुलिस को मिथ्या सूचना देकर मिथ्या अपराध दर्ज करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिकायतकर्ता युवकों का कहना है कि वह ग्राम नांदा के निवासी होकर पेशे से कृषक हैं। शिकायतकर्ता युवक सागर यादव ने बताया कि वह 13 जून को रात लगभग 12 बजे ट्रैक्टर ट्राली क्र. एमपी 48-ए-3538 से बंटी सिरसाम के घर से गोबर खाद लेकर आशापुर खंडवा हाईवे से अपने खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग का वाहन क्र एमपी 48- डी- 0933 लगातार पीछा करते हुए आया और ट्रैक्टर के सामने वाहन खड़ा कर दिया, जिससे उनकी ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। वनकर्मियों में मुकेश बड़बडे, फुलदेव यादव, वानराव पाटनकर, विनोद देवडे, अजय (वाहन चालक) वाहन से हाथ में लठ्ठ लेकर उतरे और गालियां देते हुए वाहन को रोका गया। वनकर्मियों के मुंह से शराब की बदबू आ रहीं थी।

वनकर्मी मुकेश बड़बड़े ने कॉलर पकड़कर ट्रैक्टर से उतारा, घटना के दौरान उन्होंने मोबाईल पर वीडियो रिकार्ड करना प्रारंभ कर दिया। वन विभाग के वाहन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोकने पर चाय केन्टीन पर बैठे हुए धन्ना यादव, कुलदीप यादव, टंटी यादव, जितेन्द्र यादव, कांशी यादव मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों द्वारा वाहन की जॉच की तो उसमें वनउपज नहीं पाई गई थी, इसके बावजूद वनकर्मियों ने वन अपराध दर्ज करने का एवं वाहन राजसात करने का डर बताकर वनकर्मी मुकेश बड़बड़े ने 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की, नही देने पर देख लेने की धमकी दी। दूसरे दिन वन विभाग ने वन भूमि से लगे हुए खेत में आकर युवकों की बागड़ को तोड़ दिया।
रिश्वत दे देते तो दर्ज नहीं होता अपराध
शिकायतकर्ता युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस थाना चिचोली में वन विभाग द्वारा अपराध क्र 339/2023 हमारे विरूद्ध दर्ज करवा दिया गया। वनकर्मियों को 10 हजार रू० की रिश्वत दे देते तो अपराध दर्ज नहीं होता। शिकायतकर्ता युवकों का आरोप है कि श्यामजी यादव ने वन विभाग को सूचना दी थी कि इस ट्रैक्टर ट्राली में रेता का परिवहन किया जा रहा हैं जिस पर वन विभाग सक्रिय हो गया।

गौरतलब है कि श्यामजी यादव पर पूर्व में वन विभाग द्वारा वन उपज के अवैध परिवहन का मामला दर्ज किया गया था, वन अपराध क्र. 1123/94 में एसडीओ फारेस्ट चिचोली वाहन राजसात की कार्यवाही कर रहे हैं। युवकों ने इस मामले में उचित जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.