रास्ते पर अतिक्रमण कर बना दिया सेप्टिक टैंक
बघोली के ग्रामीण ने कलेक्टर से की शिकायत, अवैध निर्माण करने का लगाया आरोप
Betul Mirror News/बैतूल। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघोली में चार पीढ़ियों से बने रास्ते पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता युवराज माथनकर पिता चिन्धुजी माथनकर उम्र 69 वर्ष ने गांव के पंढरी पिता रमा डांगे, कृष्णा पिता रामा डांगे के खिलाफ रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करते हुए घर के आने जाने के रास्ते पर नाली, दिवाल, सेप्टीटैंक, सीढ़ी का अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया।शिकायतकर्ता के अनुसार पिता व नाना के समय से उक्त स्थान पर ही परिजन व वर्तमान में आवेदक अपने परिवार के साथ निवासरत है। आवेदक एवं उनके पूर्वज 4 पीड़ियों से उक्त मकान में निवास कर रहे है।
जिसके सामने से आने जाने का रास्ता है, जिस पर बैल गाड़ी आती थी एवं पूर्व में कार मोटर, छोटे वाहन भी आते जाते थे, आने जाने व कृषि कार्य के उपकरण गाड़ीबैल, घर तक लाते थे, लेकिन आज वहां मोटर साईकिल भी ठीक ढंग से नही पहुंच पा रही है क्योंकि अनावेकगणों द्वारा लगभग 5,6 वर्ष से अतिक्रमण करते करते आज इस स्थिति तक अतिक्रमण कर लिया है कि उक्त रास्ते से होकर मोटर साईकिल भी ठीक ढंग से घर तक नही आ पाती है।
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण का विरोध करने पर अनावेदकगण जान से मारने की धमकी देते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार सरपंच सचिव से लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारियों से की है, लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं होने के चलते रास्ते की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
शिकायत करने के बादअनावेदक गणों की धमकी से भयभीत है। शिकायतकर्ता ने अवैध अतिक्रमण को हटा कर अनावेदकगणों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।