शॉपिंग कांप्लेक्स की दुकान में ताला तोड़ने की कोशिश, सीसीटीवी में दिखे असामाजिक तत्व
धर्मशाला कांप्लेक्स और नवीन शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानदारों ने गंज थाना में की शिकायत
Betul Mirror News/बैतूल। गंज क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्व और चोर सक्रिय हो गए है। धर्मशाला कांप्लेक्स बैतूल गंज और नवीन शॉपिंग कांप्लेक्स में रविवार रात 1:36 से 2:30 बजे तक असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। इन असामाजिक तत्वों द्वारा शटर उठाकर देखे गए, यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं जो चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। इस घटना के बाद व्यापारियों ने सोमवार को गंज थाना में शिकायत कर व्यापारिक क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में वर्मा एजेंसी के राकेश वर्मा, वर्मा ट्रेडर्स गंज धीरेंद्र वर्मा, गौरीशंकर इंटरप्राइजेज विवेक राठौर, अमन ट्रेडर्स वासु आहूजा, डिस्पोजल शाप, सचिन, शिवराम, साईं मोबाइल सहित अन्य व्यापारी गण शामिल थे।